-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
पश्चाताप: शा., “मन बदलना।”—मत 3:2, 8 के अध्ययन नोट और शब्दावली देखें।
तुम्हें . . . बपतिस्मा देता हूँ: या “डुबकी लगवाता हूँ।” यूनानी शब्द बपटाइज़ो का मतलब है, “गोता लगाना।” बाइबल को समझानेवाली दूसरी किताबें बताती हैं कि बपतिस्मे में पानी के अंदर पूरी तरह जाना शामिल है। एक बार यूहन्ना सालीम के पास यरदन घाटी में लोगों को बपतिस्मा दे रहा था “क्योंकि वहाँ बहुत पानी था।” (यूह 3:23) जब फिलिप्पुस इथियोपिया के खोजे को बपतिस्मा देनेवाला था तो “वे दोनों पानी में उतरे।” (प्रेष 8:38) सेप्टुआजेंट में 2रा 5:14 में यूनानी शब्द बपटाइज़ो ही इस्तेमाल हुआ है, जहाँ बताया गया है कि नामान ने ‘यरदन नदी में सात बार डुबकी लगायी।’
कहीं शक्तिशाली: यहाँ “ज़्यादा अधिकार” की बात की गयी है।
जूतियाँ: किसी की जूतियाँ उतारना और उन्हें उठाना या जूतियों के फीते खोलना (मर 1:7; लूक 3:16; यूह 1:27) बहुत छोटा काम माना जाता था, जो अकसर एक गुलाम करता था।
पवित्र शक्ति से और आग से बपतिस्मा: यहाँ पवित्र शक्ति से अभिषेक किए जाने और आग से नाश करने की बात की गयी है। पवित्र शक्ति से बपतिस्मा देना ईसवी सन् 33 के पिन्तेकुस्त के दिन से शुरू हुआ। आग से बपतिस्मा ईसवी सन् 70 में दिया गया, जब रोमी सेना ने यरूशलेम का नाश किया और उसके मंदिर को जला दिया।
-