-
मत्ती 4:24नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
24 यहाँ तक कि उसकी खबर दूर सारे सीरिया प्रांत तक फैल गयी। लोग हर तरह की तकलीफ के मारों को उसके पास ले आए, जो तरह-तरह की बीमारियों और पीड़ाओं से दुःखी थे। उनमें ऐसे लोग भी थे जिनमें दुष्ट स्वर्गदूत समाए थे और मिरगी और लकवे के मारे भी थे। यीशु ने उन सबको चंगा किया।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
सीरिया प्रांत: एक रोमी प्रांत। यह गैर-यहूदियों का इलाका था जो गलील के उत्तर में दमिश्क और भूमध्य सागर के बीच पड़ता था।
मिरगी: इसके यूनानी शब्द का शाब्दिक मतलब है, “चंद्रमा से ग्रस्त।” मगर मत्ती ने यह शब्द बीमारी बताने के लिए इस्तेमाल किया, न कि यह अंधविश्वास बताने के लिए कि यह बीमारी चंद्रमा की कुछ कलाओं से जुड़ी है। मत्ती, मरकुस और लूका ने बीमारी के जो लक्षण बताए वे मिरगी के हैं।
-