-
मत्ती 5:33नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
33 इसके अलावा, तुमने यह भी सुना है कि गुज़रे ज़माने के लोगों से कहा गया था, ‘तू ऐसी कसम न खाना जिसे तू पूरा न करे, मगर तू यहोवा के सामने मानी मन्नतें पूरी करना।’
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तुमने यह भी सुना है कि . . . कहा गया था: मत 5:21 का अध्ययन नोट देखें।
यहोवा: हालाँकि यहाँ इब्रानी शास्त्र की किसी एक आयत की बात नहीं लिखी है, मगर ऐसा मालूम होता है कि यीशु ने जिन दो आज्ञाओं की बात की वे लैव 19:12, गि 30:2 और व्य 23:21 जैसी आयतों से ली गयी हैं। इन आयतों में परमेश्वर का नाम यहोवा दिया है। मूल इब्रानी पाठ में इन आयतों में परमेश्वर के नाम के लिए चार इब्रानी व्यंजन (हिंदी में य-ह-व-ह) इस्तेमाल हुए हैं।—अति. ग देखें।
-