-
मत्ती 5:43नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
43 तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘तुझे अपने पड़ोसी से प्यार करना है और अपने दुश्मन से नफरत।’
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तुम सुन चुके हो कि कहा गया था: मत 5:21 का अध्ययन नोट देखें।
तुम अपने पड़ोसी से प्यार करना: मूसा के कानून में इसराएलियों को हिदायत दी गयी थी कि वे अपने पड़ोसी से प्यार करें। (लैव 19:18) हालाँकि शब्द “पड़ोसी” का मतलब संगी-साथी है, लेकिन कुछ यहूदियों ने कहा कि पड़ोसी का मतलब सिर्फ यहूदी साथी हैं, खासकर वे जो ज़बानी तौर पर सिखायी गयी परंपराएँ मानते हैं। वे बाकी लोगों को दुश्मन मानते थे।
दुश्मन से नफरत: मूसा के कानून में ऐसा कोई नियम नहीं था। कुछ यहूदी रब्बी मानते थे कि अपने पड़ोसी से प्यार करने का मतलब है, दुश्मनों से नफरत करना।
-