-
मत्ती 6:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 मगर जब तू दान दे, तो तेरे बाएँ हाथ को भी मालूम न पड़े कि तेरा दायाँ हाथ क्या दे रहा है,
-
-
मत्ती 6:3नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
3 मगर जब तू दान करे, तो इस तरह करना कि तेरे बाएँ हाथ को भी न मालूम पड़े कि तेरा दायाँ हाथ क्या कर रहा है,
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तेरे बाएँ हाथ को भी मालूम न पड़े कि तेरा दायाँ हाथ क्या दे रहा है: यह एक अलंकार है जिसका मतलब है, कोई काम चुपचाप या गुप्त में करना। यीशु के चेले जब भी भलाई के काम करते हैं तो उन्हें इसका ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए। यहाँ तक कि उन्हें उन लोगों को भी नहीं बताना चाहिए जो उनके इतने करीब हैं जितना बायाँ हाथ दाएँ हाथ के, जैसे जिगरी दोस्तों को।
-