-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
पौधों . . . आग: इसराएल में गरमी के महीनों में घास-फूस और पौधे दो दिन में ही सूख जाते थे। इसलिए मैदान से घास और सूखे फूलों को इकट्ठा करके तंदूर में जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
अरे कम विश्वास रखनेवालो!: यीशु ने यह बात अपने चेलों से कही, जो दिखाती है कि उनका विश्वास या भरोसा मज़बूत नहीं था। (मत 8:26; 14:31; 16:8; लूक 12:28) इसका मतलब यह नहीं कि उनमें बिलकुल विश्वास नहीं था बल्कि उनका विश्वास कम था।
-