-
मत्ती 8:17नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
17 ताकि वह वचन पूरा हो सके जो यशायाह भविष्यवक्ता के ज़रिए कहा गया था: “उसने हमारी बीमारियाँ खुद ले लीं और हमारे रोग उठा ले गया।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
ताकि वह वचन पूरा हो जो भविष्यवक्ता यशायाह से कहलवाया गया था: मत 1:22 का अध्ययन नोट देखें।
उठा ले गया: या “उठा लिया; हटा दिया।” परमेश्वर की प्रेरणा से मत्ती ने यहाँ लिखा कि यीशु ने लोगों को ठीक करके यश 53:4 की भविष्यवाणी पूरी की। मगर यह भविष्यवाणी बड़े पैमाने पर तब पूरी होगी जब यीशु पाप को पूरी तरह उठा ले जाएगा, ठीक जैसे प्रायश्चित के दिन “अजाजेल के लिए” बकरा इसराएलियों के पाप वीराने में उठा ले जाता था। (लैव 16:10, 20-22) पाप को हटाकर यीशु सारी बीमारियों की जड़ ही उखाड़ फेंकेगा। इससे उन सभी लोगों को फायदा होगा जो यीशु के बलिदान पर विश्वास करते हैं।
-