-
मत्ती 9:17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 न ही लोग नयी दाख-मदिरा पुरानी मशकों में भरते हैं। अगर वे भरें, तो मशकें फट जाएँगी और मदिरा बह जाएगी और मशकें नष्ट हो जाएँगी। मगर लोग नयी मदिरा नयी मशकों में भरते हैं और दोनों सही-सलामत रहती हैं।”
-
-
मत्ती 9:17नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
17 न ही लोग पुरानी मश्कों में नयी दाख-मदिरा भरते हैं; लेकिन अगर वे भरें, तो मश्कें फट जाती हैं और मदिरा बह जाती है और मश्कें नष्ट हो जाती हैं। मगर लोग नयी मदिरा नयी मश्कों में भरते हैं, और दोनों सही-सलामत रहती हैं।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
दाख-मदिरा . . . मशकों में भरते हैं: बाइबल के ज़माने में जानवरों की खाल से बनी मशकों में दाख-मदिरा रखना आम बात थी। (1शम 16:20) ये मशकें भेड़-बकरी जैसे पालतू जानवरों की खाल से बनायी जाती थीं, जो बिना काटे पूरी-की-पूरी जानवर पर से उतार ली जाती थी। पुरानी मशकों का चमड़ा सख्त हो जाता था और उनका लचीलापन खत्म हो जाता था, जबकि नयी मशकें काफी लचीली होती थीं और फैलती थीं। इसलिए नयी दाख-मदिरा के खमीरी होने पर जो दबाव पैदा होता था उससे नयी मशकें फटती नहीं थीं।—शब्दावली में “मशक” देखें।
-