-
मत्ती 11:12नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
12 मगर यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के दिनों से अब तक, स्वर्ग का राज वह लक्ष्य है जिस तक पहुँचने के लिए, लोग ज़ोर लगा रहे हैं और जो पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं, वे उसे अपने कब्ज़े में ले रहे हैं।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
लक्ष्य . . . जिसे पाने के लिए लोग ज़ोर लगा रहे हैं . . . पूरी कोशिश कर रहे हैं: यहाँ दो यूनानी शब्द इस्तेमाल हुए हैं जो एक-दूसरे से जुड़े हैं। इनका बुनियादी मतलब है, जी-जान लगाकर काम करना या अपना भरसक करना। बाइबल के कुछ अनुवादकों ने इन शब्दों को अलग तरीके से समझा है (यानी लोग हिंसा कर रहे हैं या हिंसा झेल रहे हैं)। मगर इस आयत के संदर्भ से और लूक 16:16 (यह सिर्फ ऐसी दूसरी आयत है जहाँ यही यूनानी क्रिया इस्तेमाल हुई है) से पता चलता है कि इन शब्दों का मतलब है, “जोश के साथ किसी चीज़ के पीछे जाना; उत्साह से कुछ पाने की कोशिश करना।” ज़ाहिर है कि इन शब्दों से पता चलता है कि जिन लोगों ने यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का संदेश सुना, उन्होंने बदलाव करने के लिए जी-जान से मेहनत की या अपना भरसक किया। इसलिए उन्हें राज के वारिस बनने की आशा मिली।
-