-
मत्ती 14:3नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
3 हेरोदेस ने अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास की वजह से, यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया और उसे ज़ंजीरों में बाँधकर कैदखाने में डलवा दिया था।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
हेरोदेस: यानी हेरोदेस अन्तिपास।—शब्दावली देखें।
अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास: हेरोदेस अन्तिपास हेरोदियास पर फिदा हो गया था, जो उसके भाई हेरोदेस फिलिप्पुस की पत्नी थी। हेरोदियास ने अपने पति को और हेरोदेस ने अपनी पत्नी को तलाक देकर एक-दूसरे से शादी कर ली। ऐसा करना यहूदी कानून के खिलाफ था। जब यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने उनके रिश्ते को गलत कहा तो हेरोदेस ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।
यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया था और . . . जेल में डलवा दिया था: बाइबल यह नहीं बताती कि यूहन्ना को गिरफ्तार करके कहाँ बंदी बनाया गया था। जोसीफस का कहना है कि उसे मैक्यूरस के किले में बंदी बनाकर रखा गया और वहीं उसकी हत्या कर दी गयी। मैक्यूरस, मृत सागर के पूर्वी तट पर था। हो सकता है यूहन्ना कुछ समय उसी जेल में रहा हो। (मत 4:12) लेकिन काफी हद तक मुमकिन है कि जब यूहन्ना का कत्ल किया गया तब वह तिबिरियास में था। यह शहर गलील झील के पश्चिमी तट पर था। ऐसा मानने की दो वजह हैं: (1) मालूम होता है कि गलील के जिस इलाके में यीशु प्रचार कर रहा था, उसके पास ही कहीं यूहन्ना जेल में था। यूहन्ना ने यीशु के कामों की चर्चा सुनी और जेल से ही अपने चेलों को यीशु से बात करने के लिए भेजा। (मत 11:1-3) (2) मरकुस कहता है कि हेरोदेस के जन्मदिन पर ‘गलील के जाने-माने लोग’ मौजूद थे। इससे पता चलता है कि यह दावत तिबिरियास में हेरोदेस के महल में रखी गयी थी। ज़ाहिर है कि जहाँ दावत रखी गयी थी उसी जगह के पास यूहन्ना जेल में रहा होगा।—मर 6:21-29; मत 14:6-11.
-