-
मत्ती 15:37नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
37 सबने भरपेट खाया और उन्होंने बचे हुए टुकड़े इकट्ठे किए जिनसे सात बड़े-टोकरे भर गए।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
बड़े टोकरे: यहाँ यूनानी शब्द स्फिरिस इस्तेमाल हुआ है। यह शायद दिखाता है कि ये टोकरे उन टोकरियों से बड़े थे, जिनका इस्तेमाल उस वक्त किया गया जब यीशु ने करीब 5,000 आदमियों को खाना खिलाया था। (मत 14:20 का अध्ययन नोट देखें।) दमिश्क में जब पौलुस को एक “बड़े टोकरे” में बिठाकर शहरपनाह में बनी एक खिड़की से नीचे उतारा गया, तो उस ब्यौरे में यही यूनानी शब्द इस्तेमाल हुआ है।—प्रेष 9:25 का अध्ययन नोट देखें।
-