-
मत्ती 21:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 फिर मंदिर में उसके पास अंधे और लँगड़े आए और उसने उन्हें ठीक किया।
-
-
मत्ती 21:14नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
14 इसके बाद, अंधे और लंगड़े मंदिर में उसके पास आए, और उसने उन्हें चंगा किया।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मंदिर: मुमकिन है कि यहाँ गैर-यहूदियों के आँगन की बात की गयी है। (मत 21:12 के अध्ययन नोट से तुलना करें।) सिर्फ मत्ती का ब्यौरा बताता है कि मंदिर में अंधे और लँगड़े यीशु के पास आए और उसने उन्हें ठीक किया। इससे पहले भी एक बार उसने ऐसा किया था। (मत 15:30) कुछ लोगों का दावा है कि यहूदी परंपरा के मुताबिक अंधों और लँगड़ों को मंदिर के कुछ भागों में जाने नहीं दिया जाता था, लेकिन इब्रानी शास्त्र में इस बात का कोई ज़िक्र नहीं मिलता। चाहे उन पर मनाही थी या नहीं, मत्ती का ब्यौरा शायद यह दिखाता है कि धरती पर अपनी सेवा के आखिरी दिनों में यीशु ने न सिर्फ मंदिर साफ करने में बल्कि अंधों और लँगड़ों को ठीक करने में भी जोश से काम लिया।—अति. क7 देखें।
-