-
मत्ती 21:19नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
19 और रास्ते के किनारे जब एक अंजीर के पेड़ पर उसकी नज़र पड़ी तो वह उसके पास गया, मगर पत्तियों को छोड़ उसमें कुछ न पाया। तब उसने पेड़ से कहा: “अब से फिर कभी तुझमें फल न लगे।” और अंजीर का वह पेड़ उसी घड़ी सूख गया।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
पत्तियों को छोड़ उसमें कुछ नहीं पाया: साल के इस समय में अंजीर के पेड़ पर फल नहीं लगते थे। मगर अजीब बात यह थी कि इस पेड़ पर पत्तियाँ थीं। आम तौर पर पत्तियों के साथ पहली फसल के फल भी लगते हैं। मगर क्योंकि इस पेड़ पर सिर्फ पत्तियाँ थीं इसलिए यीशु समझ गया कि इस पर अब कोई फल नहीं लगनेवाला, इसका रूप एक धोखा है। इसलिए यीशु ने पेड़ को शाप दिया कि इस पर फिर कभी फल न लगें। इसके बाद यह पेड़ सूख गया।
-