-
मत्ती 23:24नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
24 अरे अंधो, तुम मच्छर को तो छानकर निकाल देते हो, मगर ऊँट को निगल जाते हो!
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मच्छर को तो छानकर निकाल देते हो, मगर ऊँट को निगल जाते हो: इसराएलियों के लिए अशुद्ध जीवों में से मच्छर सबसे छोटा था और ऊँट सबसे बड़ा। (लैव 11:4, 21-24) यीशु न सिर्फ अतिशयोक्ति अलंकार का इस्तेमाल कर रहा था बल्कि व्यंग भी कर रहा था। वह कह रहा था कि धर्म गुरु अपने पेय पदार्थों को छानकर मच्छर तो निकाल देते हैं ताकि कानून के मुताबिक अशुद्ध न हो जाएँ, मगर कानून की बड़ी-बड़ी बातों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो ऊँट को निगलने जैसा है।
-