-
मत्ती 24:9नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
9 तब लोग तुम्हें क्लेश दिलाने के लिए पकड़वाएँगे और तुम्हें मार डालेंगे और तुम मेरे नाम की वजह से सब राष्ट्रों की नफरत का शिकार बनोगे।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मेरे नाम की वजह से: बाइबल में शब्द “नाम” का यह मतलब भी हो सकता है: उससे जुड़ा व्यक्ति, उसके बारे में लोगों की राय और वह सब बातें जिन्हें वह व्यक्ति दर्शाता है। (मत 6:9 का अध्ययन नोट देखें।) ‘यीशु के नाम’ का यह भी मतलब है, वह अधिकार और पद जो उसे उसके पिता ने दिया है। (मत 28:18; फिल 2:9, 10; इब्र 1:3, 4) परमेश्वर ने यीशु को राजा ठहराया है। यीशु राजाओं का राजा है और जो कोई उसके सामने झुकेगा और उसके अधीन रहेगा, उसे जीवन मिलेगा। इस आयत में यीशु समझा रहा था कि लोग उसके शिष्यों से उसके नाम की वजह से नफरत करेंगे, यानी उसके अधिकार को ठुकराएँगे।—यूह 15:21 का अध्ययन नोट देखें।
-