-
मत्ती 24:12नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
12 और दुराचार के बढ़ जाने से ज़्यादातर लोगों का प्यार ठंडा हो जाएगा।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
दुष्टता: इसके यूनानी शब्द के मतलब में कानून को तुच्छ समझना और उसे तोड़ना शामिल है। इस तरह दुष्टता करनेवाले लोग ऐसा व्यवहार करते हैं मानो कोई कानून है ही नहीं। बाइबल में इस यूनानी शब्द का मतलब है, परमेश्वर के कानून को तुच्छ समझना।—मत 7:23; 2कुर 6:14; 2थि 2:3-7; 1यूह 3:4.
कई लोगों: यहाँ पर दुनिया के “ज़्यादातर लोगों” की बात की जा रही है क्योंकि उन पर ‘झूठे भविष्यवक्ताओं’ और “दुष्टता” का असर है, जैसा मत 24:11, 12 में बताया गया है।
-