-
मत्ती 27:56नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
56 उनमें मरियम मगदलीनी, याकूब और योसेस की माँ मरियम और जब्दी के बेटों की माँ भी थी।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मरियम मगदलीनी: इसकी पहचान बताने के लिए इसका उपनाम मगदलीनी (मतलब, “मगदला की रहनेवाली”) शायद मगदला से निकला है, जो गलील झील के पश्चिमी तट पर बसा एक नगर था। यह नगर कफरनहूम और तिबिरियास के लगभग बीच में था। माना जाता है कि मरियम, मगदला में पैदा हुई थी या उसका घर वहाँ था।—मत 15:39; लूक 8:2 के अध्ययन नोट देखें।
याकूब: ‘छोटा याकूब’ भी कहलाता था।—मर 15:40.
योसेस: कुछ प्राचीन हस्तलिपियों में “योसेस” के बजाय “यूसुफ” लिखा है। ज़्यादातर प्राचीन हस्तलिपियों में मर 15:40 में “योसेस” लिखा है जो इसका मिलता-जुलता ब्यौरा है।
जब्दी के बेटों की माँ: यानी प्रेषित याकूब और यूहन्ना की माँ।—मत 4:21; 20:20 के अध्ययन नोट देखें।
-