-
मरकुस 1:15नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
15 उसने यह प्रचार किया: “तय किया गया वक्त आ चुका है और परमेश्वर का राज पास आ गया है। इसलिए लोगो, पश्चाताप करो और इस खुशखबरी पर विश्वास करो।”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तय किया गया वक्त आ चुका है: इस संदर्भ में ‘तय किए गए वक्त’ (यूनानी में काइरोस) का मतलब है, शास्त्र में पहले से बताया गया वह समय जब यीशु धरती पर अपनी सेवा शुरू करता, जिससे लोगों को खुशखबरी पर विश्वास करने का मौका मिलता। यही यूनानी शब्द और दो बार इस्तेमाल हुआ है। एक, उस “वक्त” के लिए जब यीशु के प्रचार की वजह से लोगों की जाँच होती (लूक 12:56; 19:44) और दूसरा, ‘तय किए गए उस वक्त’ के लिए जब उसकी मौत होती।—मत 26:18.
परमेश्वर का राज: मूल पाठ में ये शब्द मरकुस की किताब में 14 बार आए हैं। मत्ती ने ये शब्द सिर्फ चार बार इस्तेमाल किए (मत 12:28; 19:24; 21:31, 43), जबकि इनसे मिलते-जुलते शब्द ‘स्वर्ग का राज’ करीब 30 बार इस्तेमाल किए। (मर 10:23 की तुलना मत 19:23, 24 से करें।) परमेश्वर का राज यीशु के प्रचार का मुख्य विषय था। (लूक 4:43) खुशखबरी की चार किताबों में राज का सौ से ज़्यादा बार ज़िक्र मिलता है और सबसे ज़्यादा बार ज़िक्र यीशु ने किया।—मत 3:2; 4:17; 25:34 के अध्ययन नोट देखें।
-