-
मरकुस 1:41नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
41 उस कोढ़ी को देखकर यीशु तड़प उठा और उसने अपना हाथ बढ़ाकर उसे छूआ और कहा: “हाँ, मैं चाहता हूँ। शुद्ध हो जा।”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तड़प उठा: या “करुणा से भर गया।” (मत 9:36 का अध्ययन नोट देखें।) बाइबल के कुछ नए ज़माने के अनुवादों में लिखा है कि यीशु “को क्रोध आया।” लेकिन ज़्यादातर पुरानी हस्तलिपियों में, यहाँ तक कि सबसे प्राचीन और भरोसेमंद हस्तलिपियों में “तड़प उठा (या करुणा से भर गया)” लिखा है। संदर्भ से भी पता चलता है कि यीशु ने गुस्से में आकर नहीं बल्कि करुणा से भरकर कदम उठाया।
उसे छुआ: मत 8:3 का अध्ययन नोट देखें।
मैं चाहता हूँ: मत 8:3 का अध्ययन नोट देखें।
-