-
मरकुस 3:6नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
6 यह देखकर फरीसी बाहर निकल गए और उसी वक्त हेरोदियों के दल के साथ मिलकर यीशु के खिलाफ साज़िश करने लगे कि किस तरह उसका खात्मा किया जा सके।
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
हेरोदेस के गुट के लोगों: शब्दावली में “हेरोदेस के गुट के लोग” देखें।
के साथ मिलकर . . . साज़िश करने लगे: फरीसियों और हेरोदेस के गुट के लोगों की आपस में नहीं बनती थी। मगर जब यीशु को मार डालने की बात आयी तो इन दोनों दलों ने मिलकर उसके खिलाफ साज़िश की। बाइबल खासकर ऐसे दो मौकों का ज़िक्र करती है, जिनमें से एक के बारे में यहाँ बताया गया है। दूसरे मौके का ज़िक्र करीब दो साल बाद की घटनाओं में मिलता है। यीशु की मौत से ठीक तीन दिन पहले उन्होंने मिलकर साज़िश की। इन बातों से पता चलता है कि इन दलों ने मिलकर लंबे समय तक यीशु के खिलाफ साज़िश की थी।—मत 22:15-22.
-