-
मरकुस 10:25नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
25 परमेश्वर के राज में एक दौलतमंद आदमी के दाखिल होने से, एक ऊँट का सुई के छेद से निकल जाना ज़्यादा आसान है।”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
एक ऊँट का सुई के छेद से निकल जाना ज़्यादा आसान है: यीशु ने अतिशयोक्ति अलंकार का इस्तेमाल करके बताया कि जिस तरह एक ऊँट सुई के छेद से कभी नहीं निकल सकता, उसी तरह अगर एक अमीर आदमी यहोवा के साथ अपने रिश्ते से ज़्यादा धन-संपत्ति को अहमियत देता रहे तो वह कभी परमेश्वर के राज में दाखिल नहीं हो सकेगा। लेकिन यीशु के कहने का यह मतलब नहीं था कि कोई भी अमीर आदमी परमेश्वर के राज में नहीं जा सकता क्योंकि उसने आगे कहा, “परमेश्वर के लिए सबकुछ मुमकिन है।”—मर 10:27.
-