-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
अगर यहोवा वे दिन न घटाए: यीशु अपने चेलों को समझा रहा है कि महा-संकट के दौरान उसका पिता क्या करेगा। मर 13:20 में दर्ज़ यीशु की भविष्यवाणी के ये शब्द, इब्रानी शास्त्र की कुछ आयतों के शब्दों से मिलते-जुलते हैं जिनमें परमेश्वर का नाम चार इब्रानी अक्षरों में लिखा है। वे आयतें हैं: यश 1:9; 65:8; यिर्म 46:28 [सेप्टुआजेंट में 26:28 में]; आम 9:8. हालाँकि ज़्यादातर यूनानी हस्तलिपियों में इस आयत में शब्द किरियॉस (प्रभु) इस्तेमाल हुआ है, फिर भी यह मानने के ठोस कारण हैं कि मूल भाषा में यहाँ परमेश्वर का नाम इस्तेमाल हुआ था, लेकिन बाद में इसकी जगह प्रभु इस्तेमाल हुआ है। इसलिए मुख्य पाठ में परमेश्वर का नाम यहोवा आया है।—अति. ग1 और ग3 परिचय; मर 13:20 देखें।
-