-
मरकुस 14:53नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
53 अब वे यीशु को महायाजक के पास ले गए और सारे प्रधान याजक और बुज़ुर्ग और शास्त्री वहाँ इकट्ठा हुए।
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
महायाजक: जब इसराएल एक स्वतंत्र राष्ट्र था तो जो महायाजक होता था वह अपनी मौत तक उस पद पर बना रहता था। (गि 35:25) लेकिन जब इसराएल पर रोम का कब्ज़ा हुआ तब रोमी शासकों के पास यह अधिकार था कि वे किसी को भी महायाजक ठहरा सकते हैं या इस पद से हटा सकते हैं। जिस महायाजक की निगरानी में यीशु की सुनवाई हुई थी वह कैफा था। (मत 26:3, 57) कैफा को रोमी अधिकारियों ने करीब ईसवी सन् 18 में महायाजक ठहराया था और वह ईसवी सन् 36 तक इस पद पर रहा। राजनेताओं के साथ उसके अच्छे संबंध थे, इसलिए वह पिछले महायाजकों के मुकाबले ज़्यादा समय तक महायाजक रहा।—शब्दावली देखें; कैफा का घर किस जगह रहा होगा, यह जानने के लिए अति. ख12 देखें।
-