-
मरकुस 15:23नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
23 यहाँ उन्होंने उसे नशीला मुर्र मिली हुई दाख-मदिरा पिलाने की कोशिश की, मगर उसने पीने से इनकार कर दिया।
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
नशीली गंधरस मिली दाख-मदिरा: इसके मिलते-जुलते ब्यौरे मत 27:34 में लिखा है कि दाख-मदिरा में “पित्त” मिलाया गया था। लेकिन मुमकिन है कि उस दाख-मदिरा में गंधरस और कड़वा पित्त, दोनों मिलाए गए थे। ज़ाहिर है कि यह मिश्रण दर्द कम करने के लिए पिलाया जाता था।—इसी आयत में उसने नहीं पी पर अध्ययन नोट और मत 27:34 का अध्ययन नोट देखें।
उसने नहीं पी: ज़ाहिर है कि यीशु अपने विश्वास की परीक्षा के दौरान पूरे होश-हवास में रहना चाहता था।
-