-
मरकुस 16:7नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
7 जाओ और जाकर पतरस से और उसके बाकी चेलों से कहो, ‘वह तुमसे पहले गलील जाएगा। वहाँ तुम उसे देखोगे, ठीक जैसा उसने तुमसे कहा था।’”
-
-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
बाकी चेलों से कहो: मत 28:7 का अध्ययन नोट देखें।
पतरस: खुशखबरी की किताबों के चार लेखकों में से सिर्फ मरकुस ने लिखा कि स्वर्गदूत ने पतरस का नाम लिया। (इसके मिलते-जुलते ब्यौरे मत 28:7 से तुलना करें।) यूह 20:2 के मुताबिक जब मरियम मगदलीनी ने देखा कि यीशु की कब्र खाली है, तो वह “शमौन पतरस और उस चेले के पास गयी जिससे यीशु को बहुत प्यार था” जो यूहन्ना था। ऐसा मालूम होता है कि यीशु पहले पतरस से अकेले में मिला था और कुछ समय बाद अपने सभी चेलों के सामने प्रकट हुआ था। (लूक 24:34; 1कुर 15:5) यह देखकर कि यीशु खासकर उससे मिलने आया है और स्वर्गदूत ने भी उसका नाम लिया था, पतरस को यकीन हो गया होगा कि उसके दोस्त यीशु ने उसे माफ कर दिया है, जबकि पतरस ने उसे जानने से तीन बार इनकार किया था।—मत 26:73-75.
-