-
लूका 1:32नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
32 वह महान होगा और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा और यहोवा परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।
-
-
लूकायहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण
-
-
खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!, पाठ 15
विश्वास की मिसाल, पेज 146-148
ख़ुदा की रहनुमाई, पेज 24-25
-
-
दुनिया के लिए सच्ची रौशनीयीशु की ज़िंदगी—एक अनोखी दास्तान—वीडियो गाइड
-
-
जिब्राईल, यीशु के जन्म की भविष्यवाणी करता है (यीशु की ज़िंदगी 1 13:52–18:26)
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
यहोवा परमेश्वर: जैसे लूक 1:6 के अध्ययन नोट में बताया गया है, लूका की किताब के पहले दो अध्यायों में इब्रानी शास्त्र के ऐसे बहुत-से शब्दों और आयतों का सीधे तौर पर या दूसरे तरीके से ज़िक्र किया गया है, जिनमें परमेश्वर का नाम है। स्वर्गदूत ने जब दाविद की राजगद्दी की बात की, तो वह 2शम 7:12, 13, 16 में दिए वादे की तरफ इशारा कर रहा था। इन आयतों में यहोवा ने भविष्यवक्ता नातान के ज़रिए दाविद से बात की थी और इनके संदर्भ में कई बार परमेश्वर के नाम के लिए चार इब्रानी अक्षर पाए जाते हैं। (2शम 7:4-16) मसीही यूनानी शास्त्र में “यहोवा परमेश्वर” और इस तरह एक-साथ इस्तेमाल होनेवाले (युग्म) शब्द खासकर उन आयतों में आते हैं जहाँ इब्रानी शास्त्र की बात लिखी है या जहाँ इब्रानी शास्त्र की लेखन-शैली झलकती है।—लूक 1:16 का अध्ययन नोट और अति. ग3 परिचय; लूक 1:32 देखें।
-