-
दुनिया के लिए सच्ची रौशनीयीशु की ज़िंदगी—एक अनोखी दास्तान—वीडियो गाइड
-
-
यूसुफ और मरियम बेतलेहेम जाते हैं; यीशु का जन्म (यीशु की ज़िंदगी 1 35:30–39:53)
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
सम्राट: यूनानी में कैसर और लातीनी में सीज़र। (शब्दावली में “कैसर” देखें।) औगुस्तुस नाम एक लातीनी शब्द है जिसका मतलब है, “अगस्त प्रथम।” यह उपाधि रोम की परिषद् ने सबसे पहले ईसा पूर्व 27 में गायुस ओक्टेवियस को दी थी, जो रोम का पहला सम्राट था। इसलिए वह सम्राट औगुस्तुस के नाम से जाना गया। उसके फरमान जारी करने से बाइबल की भविष्यवाणी पूरी हुई और यीशु बेतलेहेम में पैदा हुआ।—दान 11:20; मी 5:2.
उसके साम्राज्य के सब लोग: या “पूरी दुनिया के सब लोग।” इनके यूनानी शब्द (ओइकूमीने) का आम तौर पर मतलब होता है, पृथ्वी। (लूक 4:5; प्रेष 17:31; रोम 10:18; प्रक 12:9; 16:14) पहली सदी में यह शब्द विशाल रोमी साम्राज्य के लिए भी इस्तेमाल होता था, जहाँ यहूदी अलग-अलग जगहों में रहते थे।—प्रेष 24:5.
अपना-अपना नाम दर्ज़ कराएँ: मुमकिन है कि औगुस्तुस ने इस मकसद से फरमान जारी करवाया कि प्रजा से कर ले सके और आदमियों को सेना में भरती करा सके। ज़ाहिर है कि ऐसा करके उसने दानियेल की यह भविष्यवाणी पूरी की कि एक ऐसा राजा आएगा “जो वैभवशाली राज्य के पूरे इलाके में कर-वसूलनेवाले को भेजेगा।” दानियेल ने यह भविष्यवाणी भी की कि इस राजा के बाद “एक तुच्छ आदमी” शासक बनेगा और उसकी हुकूमत के दौरान एक बहुत बड़ी घटना घटेगी: ‘करार के अगुवे’ मसीहा को “कुचल” दिया जाएगा यानी मार डाला जाएगा। (दान 11:20-22) यीशु को तिबिरियुस के शासन के दौरान मारा गया था, जो औगुस्तुस के बाद सम्राट बना था।
-