-
लूका 2:24नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
24 साथ ही वह बलिदान चढ़ाएँ जो यहोवा के कानून में बताया गया है: “फाख्ता का एक जोड़ा या कबूतर के दो बच्चे।”
-
-
दुनिया के लिए सच्ची रौशनीयीशु की ज़िंदगी—एक अनोखी दास्तान—वीडियो गाइड
-
-
यीशु को मंदिर में यहोवा के सामने पेश किया जाता है (यीशु की ज़िंदगी 1 43:56–45:02)
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
उन्होंने वह बलिदान चढ़ाया: मूसा के कानून के मुताबिक एक औरत बच्चे को जन्म देने के बाद एक तय समय तक अशुद्ध रहती थी। जब वह समय पूरा हो जाता था, तो उसके लिए एक होम-बलि और एक पाप-बलि चढ़ायी जाती थी।—लैव 12:1-8.
यहोवा के कानून: लूक 2:23 का अध्ययन नोट और अति ग3 परिचय; लूक 2:24 देखें।
फाख्ता का एक जोड़ा या कबूतर के दो बच्चे: कानून के मुताबिक एक गरीब औरत भेड़ की जगह, जो काफी महँगी होती थी, चिड़ियाँ भी चढ़ा सकती थी। (लैव 12:6, 8) इस आयत से साफ पता चलता है कि यूसुफ और मरियम इस वक्त गरीब थे। यह दिखाता है कि ज्योतिषी यीशु के जन्म के वक्त नहीं बल्कि तब आए थे जब वह थोड़ा बड़ा हो गया था। (मत 2:9-11) अगर वे जन्म के वक्त आए होते, तो यूसुफ और मरियम को तभी महँगे-महँगे तोहफे मिल चुके होते और वे मंदिर में भेड़ चढ़ा सकते थे।
-