-
लूका 3:2नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
2 और हन्ना एक प्रधान याजक और कैफा महायाजक था, उन्हीं दिनों परमेश्वर का संदेश वीराने में यूहन्ना के पास पहुँचा जो जकर्याह का बेटा था।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
हन्ना एक प्रधान याजक और कैफा: लूका ने जब यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले की सेवा शुरू करने की बात लिखी, तो उसने उन दिनों का ज़िक्र किया, जब यहूदी याजकवर्ग पर दो बड़े आदमियों, हन्ना और कैफा का दबदबा था। हन्ना को सीरिया के रोमी राज्यपाल क्वीरिनियुस ने ईसवी सन् 6 या 7 में महायाजक ठहराया था और वह करीब ईसवी सन् 15 तक महायाजक रहा। हन्ना को जब रोमी सरकार ने उसके पद से हटा दिया तो उसके पास महायाजक की उपाधि नहीं रही। फिर भी ज़ाहिर है कि महायाजक के तौर पर उसका पहले जो दबदबा था वह उसने बनाए रखा। साथ ही, यहूदी समाज में उसी की चलती थी। उसके पाँच बेटे महायाजक रह चुके थे और उसका दामाद कैफा करीब ईसवी सन् 18 से 36 तक महायाजक रहा। हालाँकि ईसवी सन् 29 में कैफा महायाजक था, मगर हन्ना को “प्रधान याजक” कहना सही होगा, क्योंकि उसका काफी दबदबा था।—यूह 18:13, 24; प्रेष 4:6.
यूहन्ना: सिर्फ लूका की किताब में यूहन्ना को जकरयाह का बेटा कहा गया है। (लूक 1:5 का अध्ययन नोट देखें।) इसके अलावा, सिर्फ लूका ने यह बताया कि यूहन्ना के पास परमेश्वर का संदेश पहुँचा। ये शब्द उन शब्दों से मिलते-जुलते हैं जो सेप्टुआजेंट में भविष्यवक्ता एलियाह के सिलसिले में इस्तेमाल हुए हैं (1रा 17:2; 21:28 [LXX में 20:28]), जिसकी तुलना यूहन्ना से की गयी थी। (मत 11:14; 17:10-13) खुशखबरी की तीनों समदर्शी किताबों (मत्ती, मरकुस और लूका) में बताया गया है कि यूहन्ना वीराने में था। मगर मत्ती ने यह भी बताया कि वह किस वीराने में था। उसने लिखा: “यहूदिया के वीरान इलाकों में।” ये इलाके बंजर थे जहाँ आम तौर पर कोई नहीं रहता था। ये यहूदिया के पहाड़ों की पूर्वी ढलान पर पाए जाते हैं। यह ढलान पहाड़ों की चोटी से करीब 3,900 फुट (1,200 मी.) नीचे तक जाती है, जहाँ ये यरदन नदी के पश्चिमी किनारे से और मृत सागर से मिलती है।—मत 3:1 का अध्ययन नोट देखें।
-