-
लूका 3:27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 योदाह योनान का,
योनान रेसा का,
रेसा जरुबाबेल का,+
जरुबाबेल शालतीएल का+
और शालतीएल नेरी का बेटा था।
-
लूका 3:27नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
27 योदाह योनान का बेटा था
योनान रेसा का बेटा था,
रेसा जरुब्बाबिल का बेटा था,
जरुब्बाबिल शालतिएल का बेटा था,
शालतिएल नेरी का बेटा था,
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
जरुबाबेल शालतीएल का . . . बेटा: हालाँकि कई आयतों में जरुबाबेल को ‘शालतीएल का बेटा’ कहा गया है (एज 3:2, 8; 5:2; नहे 12:1; हाग 1:1, 12, 14; 2:2, 23; मत 1:12), मगर एक आयत में उसे शालतीएल के भाई ‘पदायाह का बेटा’ कहा गया है। (1इत 3:17-19) जरुबाबेल शायद पदायाह का ही बेटा था, लेकिन ऐसा लगता है कि कानूनी तौर पर उसे शालतीएल का बेटा माना जाता था। हो सकता है कि पदायाह की मौत उस वक्त हो गयी जब जरुबाबेल छोटा था, इसलिए उसके बड़े भाई शालतीएल ने उसे अपने बेटे की तरह पाला हो। या फिर हो सकता है कि शालतीएल बेऔलाद मर गया हो और पदायाह ने उसकी विधवा से शादी की और उनका जो बेटा हुआ उसे शालतीएल का कानूनी वारिस माना गया हो।
शालतीएल नेरी का बेटा था: 1इत 3:17 और मत 1:12 के मुताबिक, शालतीएल यकोन्याह का बेटा था, न कि नेरी का। शायद शालतीएल ने नेरी की बेटी से शादी की, इसलिए वह नेरी का दामाद था। इस मायने में उसे “नेरी का बेटा” कहा जा सकता था। इब्री लोगों की वंशावलियों में दामाद को बेटा कहना आम था। शायद उसी तरह लूका ने यूसुफ को ‘एली का बेटा’ कहा, जो असल में मरियम का पिता था।—लूक 3:23 का अध्ययन नोट देखें।
-
-
-