-
लूका 4:29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 वे उठे और फौरन यीशु को शहर के बाहर ले गए ताकि जिस पहाड़ पर उनका शहर बसा था उसकी चोटी से उसे नीचे धकेल दें।
-
-
लूका 4:29नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
29 वे उठे और उतावली में यीशु को शहर के बाहर, उस पहाड़ के टीले पर ले गए जिस पर उनका शहर बनाया गया था, ताकि उसे वहाँ से नीचे धकेल दें।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
उसे नीचे धकेल दें: एक यहूदी परंपरा के मुताबिक, जिसे बाद में तलमूद में दर्ज़ किया गया, एक दोषी आदमी को कभी-कभी पहाड़ से नीचे फेंक दिया जाता था और फिर उस पर पत्थर फेंके जाते थे ताकि वह किसी भी हाल में ज़िंदा न बचे। नासरत की भीड़ यीशु के साथ यही करना चाहती थी या नहीं, यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन एक बात तय है कि वे यीशु को मार डालना चाहते थे।
-