-
लूका 5:12नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
12 एक और मौके पर जब यीशु किसी शहर में था, तो देखो! वहाँ एक आदमी था जिसका शरीर पूरी तरह कोढ़ से ग्रस्त था! जैसे ही उसकी नज़र यीशु पर पड़ी, वह उसके सामने मुँह के बल गिरा और गिड़गिड़ाकर उससे कहने लगा: “प्रभु, बस अगर तू चाहे, तो मुझे शुद्ध कर सकता है।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
एक आदमी था जिसका पूरा शरीर कोढ़ से भरा था: बाइबल में बताया कोढ़ एक गंभीर चर्मरोग था। यह आज के कोढ़ जैसा नहीं था। जब किसी को कोढ़ हो जाता था तो उसे समाज से निकाल दिया जाता था। ठीक होने के बाद ही वह वापस आ सकता था। (लैव 13:2, फु., 45, 46; कृपया शब्दावली में “कोढ़; कोढ़ी” देखें।) जब खुशखबरी के लेखकों मत्ती और मरकुस ने यह घटना लिखी, तो उन्होंने इस आदमी को बस “एक कोढ़ी” कहा। (मत 8:2; मर 1:40) लेकिन वैद्य लूका जानता था कि कोढ़ के अलग-अलग चरण होते हैं। (कुल 4:14) यहाँ लूका ने बताया कि इस आदमी का “पूरा शरीर कोढ़ से भरा था।” ज़ाहिर है कि इस आदमी की बीमारी भयानक रूप ले चुकी थी।—लूक 4:38 का अध्ययन नोट देखें, जहाँ लूका ने एक और बीमारी की गंभीरता बतायी।
-