-
लूका 6:37नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
37 दोष लगाना बंद करो, और तुम पर भी हरगिज़ दोष नहीं लगाया जाएगा। दूसरों को मुजरिम ठहराना बंद करो, और तुम्हें हरगिज़ मुजरिम नहीं ठहराया जाएगा। छोड़ दिया करो, और तुम्हें भी छोड़ दिया जाएगा।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
माफ करते रहो और तुम्हें भी माफ किया जाएगा: या “दूसरों को छोड़ दो और तुम्हें भी छोड़ दिया जाएगा।” “माफ करने” के यूनानी शब्द का शाब्दिक मतलब है, “आज़ाद करना; भेज देना; रिहा कर देना (जैसे एक कैदी को)।” इस संदर्भ में यह यूनानी शब्द, न्याय करने और दोष लगाने के विपरीत इस्तेमाल हुआ है। इसलिए यहाँ इस शब्द का मतलब है, एक व्यक्ति को दोष मुक्त करना और माफ कर देना, फिर चाहे वह सज़ा के लायक हो।
-