-
लूका 7:45पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
45 तूने मुझे नहीं चूमा। मगर जब से मैं आया हूँ तब से यह औरत मेरे पैरों को चूम रही है।
-
-
लूका 7:45नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
45 तू ने मुझे नहीं चूमा। मगर इस स्त्री ने जब से मैं आया हूँ तब से मेरे पैरों को चूमना नहीं छोड़ा।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तूने मुझे नहीं चूमा: बाइबल के ज़माने में किसी को चूमना प्यार और आदर की निशानी समझी जाती थी। ऐसा करने के लिए लोग आम तौर पर एक-दूसरे के होंठ चूमते थे (नीत 24:26, फु.), या फिर गालों को। लेकिन कभी-कभार लोग दूसरों के पैर भी चूमते थे। (लूक 7:37, 38) रिश्तेदारों में ना सिर्फ आदमी और औरतों का एक-दूसरे को चूमना आम बात थी (उत 29:11; 31:28) बल्कि आदमी भी एक-दूसरे को चूमते थे (उत 27:26, 27; 45:15; निर्ग 18:7; 2शम 14:33)। इसी तरह, जिगरी दोस्त भी एक-दूसरे को चूमकर अपना प्यार जताते थे।—1शम 20:41, 42; 2शम 19:39.
-