-
लूका 9:20नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
20 तब यीशु ने उनसे कहा: “लेकिन तुम क्या कहते हो, मैं कौन हूँ?” पतरस ने जवाब में कहा: “तू परमेश्वर का भेजा हुआ मसीह है।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
परमेश्वर का भेजा हुआ मसीह: पतरस ने कहा कि यीशु ही “परमेश्वर का भेजा हुआ मसीह” (यूनानी में हो ख्रिस्तौसʹ टू थीओ ) है। यह उपाधि “मसीहा” (इब्रानी में मशीआक) के जैसी है और दोनों का मतलब है, “अभिषिक्त जन।” यूनानी में यहाँ “मसीह” से पहले निश्चित उपपद लिखा है। ज़ाहिर है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि इस बात पर ज़ोर दिया जा सके कि यीशु को ही मसीहा चुना गया है या मसीहा का ओहदा दिया गया है।—मत 1:1; 2:4 के अध्ययन नोट देखें।
-