-
लूका 10:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अगर वहाँ कोई शांति चाहनेवाला हो, तो तुम्हारी शांति उस पर बनी रहेगी। लेकिन अगर न हो तो तुम्हारी शांति तुम्हारे पास लौट आएगी।
-
-
लूका 10:6नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
6 अगर वहाँ कोई शांति चाहनेवाला हो, तो तुम्हारी शांति उस पर बनी रहेगी। लेकिन अगर न हो तो तुम्हारी शांति तुम्हारे पास लौट आएगी।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
शांति चाहनेवाला: शा., “शांति का बेटा।” हालाँकि यूनानी में ये शब्द लिखे हैं, लेकिन इनमें शायद एक इब्रानी मुहावरे की झलक है। उस मुहावरे का मतलब है, शांति-पसंद या शांत स्वभाव का इंसान। इस संदर्भ में ये शब्द उस इंसान के लिए इस्तेमाल हुए हैं जो परमेश्वर के साथ सुलह करना चाहता है और ‘शांति की खुशखबरी’ सुनकर अपनाता है। इस वजह से परमेश्वर के साथ उसका शांति-भरा रिश्ता होता है।—प्रेष 10:36.
-