-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
दो पैसे: शा., “दो असारियन।” पहले जब यीशु गलील के तीसरे दौरे पर था तो उसने कहा कि दो गौरैयों की कीमत एक असारियन है। (मत 10:29) एक असारियन एक मज़दूर को 45 मिनट मज़दूरी करने पर मिलता था। (अति. ख14 देखें।) अब शायद एक साल बाद यहूदिया में प्रचार करते वक्त, यीशु ने यहाँ कहा कि पाँच गौरैयों की कीमत दो असारियन है। इन ब्यौरों की तुलना करने पर पता चलता है कि गौरैया इतनी मामूली चिड़िया मानी जाती थी कि व्यापारी पाँचवीं गौरैया मुफ्त में ही दे देते थे।
चिड़ियाँ: मत 10:29 का अध्ययन नोट देखें।
-