-
लूका 14:7नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
7 इसके बाद जब उसने देखा कि वहाँ न्यौते में आए लोग बैठने के लिए कैसे खास-खास जगह चुन रहे थे, तो वह उन्हें मिसाल देकर कहने लगा:
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
उसने उनसे कहा: शा., “उन्हें एक मिसाल दी।”—मत 13:3 का अध्ययन नोट देखें।
खास-खास जगह: यीशु के दिनों में दावतों में मेहमान उन दीवानों पर बैठते थे जो मेज़ के तीन तरफ लगाए जाते थे। चौथी तरफ से सेवक खाना परोसते थे। एक मेज़ के साथ कितने दीवान लगाए जाते थे, यह इस बात पर निर्भर था कि मेज़ कितनी बड़ी है। एक दीवान पर चार या पाँच लोग बैठ सकते थे, मगर आम तौर पर तीन ही बैठते थे। हर व्यक्ति दीवान पर इस तरह बैठता था कि उसका मुँह मेज़ की तरफ होता था, वह अपने बाएँ हाथ की कोहनी से तकिए पर टेक लगाता था और दाएँ हाथ से खाना खाता था। परंपरा के मुताबिक दीवान पर बैठने की तीनों जगह अलग दर्जे की मानी जाती थीं, एक जगह की अहमियत सबसे ज़्यादा होती थी, बीचवाली की उससे कम और तीसरी की सबसे कम।
-