-
लूका 19:8नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
8 मगर जक्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा: “प्रभु देख! मैं अपनी आधी संपत्ति गरीबों को देता हूँ और मैंने जिस किसी का गैर-कानूनी तरीके से जबरन कुछ लूटा है, उसे मैं चौगुना वापस लौटाता हूँ।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
लूटा: या “झूठ बोलकर लूटा।”—लूक 3:14 का अध्ययन नोट देखें।
चार गुना: मुमकिन है कि जक्कई ने कर का जो हिसाब-किताब रखा, उससे वह जान सकता था कि उसने किस यहूदी से कितना लिया है। उसने शपथ खायी कि वह हरेक को चार गुना वापस कर देगा। परमेश्वर के कानून में जितनी भरपाई करने की माँग की गयी थी, उससे यह कहीं ज़्यादा था। कानून के मुताबिक धोखाधड़ी के मामलों में जब कोई पश्चाताप करता था और अपना दोष मान लेता था, तो उसे न सिर्फ पूरी भरपाई करनी होती थी बल्कि चीज़ की “कीमत का पाँचवाँ हिस्सा [यानी 20 प्रतिशत] भी देना” होता था। लेकिन जक्कई ने कहा कि वह चार गुना वापस देगा। ऐसा करके उसने न सिर्फ गरीबों के लिए प्यार जताया बल्कि सताए हुए लोगों के साथ इंसाफ भी किया। इस तरह उसने अपने पश्चाताप का सबूत दिया।—लैव 6:2-5; गि 5:7.
-