-
लूका 19:40पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
40 मगर उसने कहा, “मैं तुमसे कहता हूँ, अगर ये खामोश रहे तो पत्थर बोल उठेंगे।”
-
-
लूका 19:40नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
40 मगर जवाब में उसने कहा: “मैं तुमसे कहता हूँ, अगर ये खामोश रहे तो पत्थर बोल उठेंगे।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
पत्थर बोल उठेंगे: संदर्भ से पता चलता है कि यीशु यहाँ एक खास ऐलान की बात कर रहा था, जो उसके चेलों ने किया था और जिस पर फरीसियों ने एतराज़ किया था। (लूक 19:37-39) चेलों ने भज 118:26 में लिखी बात का ऐलान किया। इस भजन में की गयी भविष्यवाणी का इस मौके पर पूरा होना तय था, क्योंकि यहोवा का वचन “बिना पूरा हुए” उसके पास नहीं लौटता। (यश 55:11) इसलिए अगर चेलों को चुप करा दिया जाता, तो वाकई पत्थर बोल उठते।
-