-
लूका 21:9नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
9 इसके अलावा, जब तुम युद्धों और हंगामों की खबरें सुनो, तो दहशत न खाना। इसलिए कि पहले इन सबका होना ज़रूरी है, मगर अंत फौरन नहीं आएगा।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
हंगामों: या “खलबली; बगावत।” यूनानी शब्द आकातास्तासीया का मूल अर्थ है “बेकाबू।” पर इसका मतलब शासन करनेवालों का विरोध करना, उनके खिलाफ बगावत करना और राजनैतिक उथल-पुथल भी हो सकता है। 2कुर 6:5 में इसी यूनानी शब्द का अनुवाद ‘दंगे’ किया गया है। वहाँ पौलुस बता रहा था कि गुस्से से पागल भीड़ ने उस पर हमले किए।
अंत: या “पूरी तरह अंत।”—मत 24:6 का अध्ययन नोट देखें।
-