-
लूका 22:30नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
30 कि तुम मेरे राज में मेरी मेज़ पर खाओ-पीओ, और राजगद्दियों पर बैठकर इस्राएल के बारह गोत्रों का न्याय करो।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मेरी मेज़ पर खाओ-पीओ: किसी के साथ खाना खाना दिखाता था कि उनके बीच दोस्ती और मधुर रिश्ता है। इसलिए राजा की मेज़ पर नियमित तौर पर खाना खाने का सम्मान उसे दिया जाता था, जिस पर राजा खास तौर से मेहरबान होता था और जिसके साथ राजा का नज़दीकी रिश्ता होता था। (1रा 2:7) यीशु यहाँ अपने वफादार चेलों से वादा कर रहा था कि उसका उनके साथ ऐसा ही रिश्ता होगा।—लूक 22:28-30; कृपया लूक 13:29; प्रक 19:9 भी देखें।
-