-
लूका 22:31नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
31 शमौन, शमौन, देख! शैतान ने तुम लोगों को गेहूँ की तरह फटकने और छानने की माँग की है।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
तुम लोगों को गेहूँ की तरह फटकने: बाइबल के ज़माने में गेहूँ को पहले दाँवा जाता था, फिर हवा में उछाल-उछालकर फटका जाता था। इसके बाद इसे छन्ने में अच्छी तरह छाना जाता था। इस तरह गेहूँ के दाने को घास-फूस और भूसी से अलग किया जाता था। (मत 3:12 का अध्ययन नोट देखें।) यीशु जिन परीक्षाओं से गुज़रनेवाला था, उनकी वजह से उसके चेलों का विश्वास भी परखा जाता। यीशु ने परीक्षा की इस घड़ी की तुलना गेहूँ के फटकने से की।
-