-
लूका 22:40नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
40 उस जगह पहुँचकर उसने उनसे कहा: “प्रार्थना में लगे रहो ताकि तुम परीक्षा में न पड़ो।”
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
प्रार्थना में लगे रहो: ऐसा मालूम होता है कि यीशु ने यह बात अपने 11 वफादार प्रेषितों से कही थी और सिर्फ लूका ने प्रार्थना के बारे में यह बात लिखी। (इसके मिलते-जुलते ब्यौरे मत 26:36, 37 से तुलना करें।) यीशु ने दूसरी बार प्रार्थना करने का जो बढ़ावा दिया, वह लूक 22:46 में मिलता है, जिसके मिलते-जुलते ब्यौरे हैं, मत 26:41 और मर 14:38. दूसरी बार यीशु ने यह बात सिर्फ तीन चेलों से कही थी। उस वक्त वह बाग में प्रार्थना कर रहा था और अपने साथ उन तीनों को ले गया था। (मत 26:37-39; मर 14:33-35) लूका ने दोनों बार प्रार्थना के बारे में यीशु की बात का ज़िक्र किया। (लूक 22:40, 46) इससे हम समझ पाते हैं कि उसकी खुशखबरी की किताब में प्रार्थना की अहमियत पर ज़ोर दिया गया है। सिर्फ लूका ने कई मौकों पर प्रार्थना का ज़िक्र किया या लिखा कि यीशु ने प्रार्थना की। वे मौके हैं: लूक 3:21; 5:16; 6:12; 9:18, 28; 11:1; 23:46.
-