-
लूका 24:51नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
51 जब वह उन्हें आशीष दे रहा था, तो वह उनसे जुदा होने लगा और ऊपर स्वर्ग की तरफ उठाया जाने लगा।
-
-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
और उसे स्वर्ग उठा लिया गया: कुछ हस्तलिपियों में ये शब्द नहीं लिखे गए हैं, लेकिन यहाँ लिखे जाने का ठोस आधार शुरू की अधिकृत हस्तलिपियों में पाया जाता है। यही नहीं, लूका ने प्रेष 1:1, 2 में लिखा कि उसने अपनी “पहली किताब” यानी खुशखबरी की किताब में ‘यीशु को स्वर्ग उठा लिए जाने तक’ का ब्यौरा दर्ज़ किया और बताया कि उस दौरान यीशु ने कैसी ज़िंदगी जी और परमेश्वर की सेवा में क्या-क्या किया। इसलिए यह सही था कि लूका ने परमेश्वर की प्रेरणा से लिखी अपनी किताब में ये शब्द दर्ज़ किए।
-