फुटनोट
मत्ती 27:9 ये वचन असल में जक 11:12, 13 पर आधारित हैं। मत्ती के दिनों में, भविष्यवक्ताओं की किताबों के संग्रह में यिर्मयाह की किताब सबसे पहली थी, इसलिए सभी भविष्यवक्ताओं की किताबों को मिलाकर ‘यिर्मयाह’ नाम दिया गया है, जिसमें जकर्याह की किताब भी शामिल थी। लूका 24:44 से मिलाएँ।