फुटनोट
मत्ती 14:25 यूनानियों और रोमियों के मुताबिक रात का आखिरी पहर (यानी सुबह करीब तीन बजे से लेकर सूरज निकलने तक)। निर्ग 14:24 और न्यायि 7:19 के मुताबिक, यहूदियों में रात को तीन पहरों में बाँटा जाता था, मगर बाद में उन्होंने रात को चार पहरों में बाँटने का रोमी तरीका अपना लिया। मर 13:35 के फुटनोट देखें।