फुटनोट
मत्ती 16:18 “मंडली” शब्द इन-इन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है: सारी दुनिया के मसीहियों का समुदाय (जैसे, मत्ती 16:18; 1कुरिं 10:32), मसीहियों का वह दल जिसे स्वर्ग के जीवन के लिए चुना गया है (इब्रा 12:23), किसी इलाके के मसीही (प्रेषि 8:1; 1कुरिं 1:2; प्रका 1:11), या मसीहियों का एक दल जो किसी के घर में अपनी धार्मिक सभाएँ चलाते हैं (रोमि 16:5; फिले 2)।