फुटनोट
a सेप्टुआजेंट की व्यवस्थाविवरण की इस पांडुलिपि (P. Fouad Inv. No. 266) के हिस्सों की तसवीरों के लिए पेज 598-99 देखें। हमने इन 12 हिस्सों को अलग-अलग नंबर दिए हैं। इनमें से कुछ हिस्सों में इब्रानी भाषा में परमेश्वर के नाम के चार अक्षर एक से ज़्यादा बार आते हैं और इन पर घेरा बनाकर निशान लगाया गया है। नं. 1, व्यवस्थाविवरण 31:28 से 32:7, इसमें लाइन नं. 7 और 15 पर इब्रानी भाषा में परमेश्वर के नाम के चार अक्षर आते हैं; नं. 2 (व्यव 31:29, 30) लाइन नं. 6 पर यह नाम है; नं. 3 (व्यव 20:12-14, 17-19) लाइन 3 और 7 पर; नं. 4 (व्यव 31:26) लाइन 1 पर; नं. 5 (व्यव 31:27, 28) लाइन 5 पर; नं. 6 (व्यव 27:1-3) लाइन 5 पर; नं. 7 (व्यव 25:15-17) लाइन 3 पर; नं. 8 (व्यव 24:4) लाइन 5 पर; नं. 9 (व्यव 24:8-10) लाइन 3 पर; नं. 10 (व्यव 26:2, 3) लाइन 1 पर; नं. 11 दो हिस्सों में (व्यव 18:4-6) लाइन 5 और 6 पर; और नं. 12 (व्यव 18:15, 16) लाइन 3 पर।