फुटनोट
a इस लेख में “नक़ली दाँत” शब्द का प्रयोग ख़ास आर्डर देकर बनवाये गए उपकरणों के लिए किया गया है जो गिरे हुए दाँतों के बदले में इस्तेमाल किए जाते हैं। यदि सारे असली दाँत गिर गए हैं, तो नक़ली दाँत का पूरा सेट ज़रूरी होता है। लेकिन, यदि कुछ दाँत बाकी हैं, तो आंशिक नक़ली दाँत इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह लेख नक़ली दाँत के पूरे सेट और निराकरणीय आंशिक नक़ली दाँत पर संकेंद्रित है।